एक तारीख-एक घण्टा: प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर साफ सफाई कर स्वच्छ, सुन्दर, हरित बनाना है: विजयलक्ष्मी गौतम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उप्र एवं प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ कार्यक्रम एवं कचरा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01 अक्टूबर को श्रमदान कर ‘‘ एक तारीख, एक घण्टा स्वच्छता के लिए ’’ अभियान में प्रतिभाग करते हुए झाडू लगाया एवं कूड़े की सफाई किया। प्रभारी मंत्री द्वारा विकास भवन परिसर एवं अम्बेडकर पार्क मटिहना में पहुॅचकर साफ-सफाई अभियान में श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान मेंमंत्री के साथ सांसद ई. प्रवीण निषाद, विधायक सदर अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान ने बढ़-चढ़ कर श्रमदान करते हुए झाडू एवं फावड़े के साथ परिसर एवं पार्क की साफ-सफाई किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी।
राज्यमंत्री श्रीमती गौतम द्वारा विकास भवन परिसर में श्रमदान करते हुए परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया और विकास भवन में नवनिर्मित वीडियों कॉफ्रेसिंग कक्ष का लोकार्पण किया तथा जनपद के विकास खण्ड मुख्यालयों से वीसी के माध्यम से विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायतों में चलाये जा रहें स्वच्छता अभियान सहित विकास एवं जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं आदि के बारे में जानकारी भी ली।
जनपद आगमन पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री एवं सांसद सहित विधायकगण को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
प्रभारी मंत्री द्वारा नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड 01 में अम्बेडकर पार्क में पहुॅचकर बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया गया।
इस अवसर पर मंत्री द्वारा सफाई नायको/नायिकाओं सहित उपस्थित महिलाओं बहनों एवं बेटियों को सूक्ष्म जलपान वितरित किया गया। इस अवसर पर सांसद सहित सभी विधायकगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सफाई अभियान में प्रतिभाग किया गया।
मंत्री द्वारा जनपद के नगर पालिका एवं समस्त नगर पंचायतों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के बारे में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाएवं डी.पी.आर.ओ. से जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक निरंन्तर प्रक्रिया है जो हम सभी के दैनिक दिनचर्या में शामिल है हमें अपने कार्यालय, घर, परिसर सड़कों को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाये रखने में निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। यही हमसब की महात्मा गॉधी जी के विचारों एवं प्रधानमंत्री की पवित्र सोच के प्रति सच्चा आदर एवं सम्मान है।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं इण्डस्ट्रीयल एरिया में भी स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए साफ-सफाई कर परिसर मेें स्वच्छता अभियान कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, वृक्षों एवं पार्को की देखभाल हेतु सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिये।
“स्वच्छता ही सेवा, 01 तारीख 01 घण्टा श्रमदान” अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ पुलिस कार्यालय पर सामूहिक रुप से खाली पड़े स्थानों पर बेतरतीब उगी हुई घासों, पेड़ों के सूखे पत्ते को हंटाया गया व आसपास की गंदगी की साफ सफाई करते हुए वृहद स्तर पर श्रमदान किया गया ।
इसी क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों, विकास खण्ड मुख्यालयों, समस्त थानों, चौकियों व कार्यालयों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी।
इसी क्रम में जनपद में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया की उपस्थित में रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। रक्तदान शिविर में कई गणमान्य व्यक्तियों एवं नागरिकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात केशव नाथ, परियोजना निदेशक संजय नायक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. श्वेता त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पीके यादव, ईओ नगर पालिका खलीलाबाद विनय कुमार मिश्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, तहसीलदार सदर जनार्दन, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

❤️ आज का राशिफल

♈ मेष (Aries) आवेगपूर्ण स्वभाव आपके रिश्ते में परेशानी ला सकता है। जल्दबाजी में लिया…

34 minutes ago

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, परिवार में मातम

सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैना में शनिवार देर शाम एक युवक…

2 hours ago

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…

11 hours ago

बिहार शिक्षा विभाग ने बढ़ाई BSEB 10th Scholarship 2025 आवेदन की अंतिम तिथि

सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…

11 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा : तियानजिन में भव्य स्वागत, अमेरिका पर सख्त संदेश

नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…

12 hours ago

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…

13 hours ago