
दो दिनों में कुल 20 पर्चे प्रत्याशियों या प्रतिनिधियों ने खरीदें
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन नामांकन के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने शुक्रवार के दूसरे दिन 6 पर्चे खरीदे दो दिनों में कुल 20 पर्च खरीदे जा चुके हैं। कमिश्नर कैंपस में पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं, जिसका बराबर पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह व एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह द्वारा निगरानी किया जा रहा हैं। ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस जवानों को अपने कर्तव्यों के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे। शुक्रवार को कमिश्नर कोर्ट से दूसरे दिन 6 पर्च प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा खरीदा गया 2 दिनों में कुल 20 पर्च खरीदी जा चुके हैं, पहले दिन 14 पर्चे खरीदे गए थे अभी तक कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है।
उम्मीद यही किया जा रहा है कि सोमवार से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे, बैरहाल कमिश्नरी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है जिसका बराबर पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह द्वारा निगरानी कर अपने मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही। नामांकन 12 जनवरी तक किया जायेगा जबकि नामांकन प्रपत्र की जांच 13 जनवरी को होगी 16 जनवरी को नाम वापस किया जा सकेगा। मतदान 30 जनवरी को प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक बनाए गए मतदान केंद्रों पर गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के 17 जिलों में 249382 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना का कार्य 02 फरवरी को होगा। आरओ/ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी नामांकन पत्रों की निगरानी कर रहे हैं, जिनका सहयोग एआरओ अजय कांत व एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह कर रहे हैं।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश