July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मकर संक्रांति के अवसर पर मठ लार में हुआ सहभोज का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मकर संक्रांति के अवसर पर पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी देवाश्रम मठ लार के वर्तमान संरक्षक स्वामी अभयानंद महाराज ने मठ पर जनता के सहयोग से खिचड़ी शह भोज का आयोजन किया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और खिचड़ी खाया वर्तमान में महानिर्वाणी अखाड़ा मठ लार के द्वारा कई शिक्षण संस्थान संचालित होते है जिसमे स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय और इंटर कॉलेज, बालिका विद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय आदि हैं । वर्तमान समय में इस मठ के संरक्षण करता स्वामी अभयानंद गिरी महाराज है इन्हीं के दिशा निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया अवगत करादे यह एक प्राचीन मठ है । इस दौरान स्वामी अभयानंद गिरी ने उपस्थित जनता को संबोधित किया जिसमे धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलाचरण और भोजन मंत्र के साथ सहभोज को शुरू किया अपने वक्तव्य में इन्होने ने कहा की मनुष्य के पास भगवान का दिया हुआ धन है जो की मनुष्य की वाणी ,मनुष्य का व्यवहार आदि है । जिससे मनुष्य सभी जीव जंतु में श्रेष्ठ है । तत्पश्चात स्वामी अभयानंद गिरी महाराज ने मठ के प्रांगण में पीपल ,बरगद और पाकड़ के वृक्ष को लगाया इस सहभोज कार्यक्रम में दिलीप सिंह, दिनेश यादव, शशिकांत मिश्र,मनीष सिंह, अंशु सिंह ध्रुव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।