July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अधिकारी जन समस्याओं का तत्परता से करें निस्तारण- जिलाधिकारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जनता दर्शन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये जाते है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायत दी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन के जन समस्याओं के निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता में से है सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालयों में बैठकर जन समस्याओं की सुनवाई करें और उसका समसबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण भी कराये। जन समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जन समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही पायी जायेगी। सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।