
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में तथा सीमा चौकी संथालिया के कार्यक्षेत्र ग्राम गुलरिया के प्राथमिक विद्यालय में शिलान्यास अनावरण,शपथ समारोह का अयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान ग्राम प्रधान राम प्रसाद आर्य के साथ स्थानीय जनता व सीमा चौकी संथालिया तथा मौलाना पुरवा के जवान मौजूद रहे । साथ ही वाहिनी के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए “मेरी माटी मेरा देश” थीम के तहत शपथ ग्रहण समारोह को सार्थक बनाते हुए उपस्थित सभी अधिकारी गण अधीनस्थ अधिकारी और बल कार्मिको द्वारा अपने हाथ में मिट्टी लेकर 42वी वाहिनी कमान्डेंट गंगा सिंह उदावत द्वारा पंच प्राण की शपथ दिलाई गई, जिसमे विकसित भारत के निर्माण देश की एकजुटता व अखंडता तथा देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों को शत शत नमन किया गया ।
शपथ ग्रहण करने के पश्चात हाथ में ली गयी मिट्टी को मिट्टी के कलश में डाला गया तथा मिट्टी के कलश को देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत परसा अग्गयिया के ग्राम प्रधान मैकू सिंह को कमांडेन्ट द्वारा सम्मान पूर्वक सौंपा गया । कार्यक्रम के दौरान देश के गौरव के लिए समर्पित वीर जवानों के सम्मान में उपस्थित सभी गणमान्यों द्वारा शपथ ग्रहण लिया गया।
कमांडेन्ट 42वी वाहिनी
गंगा सिंह उदावत द्वारा वाहिनी मुख्यालय की शान्ति वाटिका में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया गंगा सिंह उदावत, कमान्डेंट द्वारा बताया गया की पेड़-पौधों की देखभाल करना बल के सभी कार्मिकों कि सामूहिक जिम्मेदारी है । अंत में भारत माता की जय के नारों की गूंज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस