
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क में तेजी लाते हुए अपना पक्ष मजबूत करना शुरु कर दिया है।
वहीं सोमवार से शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया में प्रत्येक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र की खानापूर्ति में जुट चुके हैं। इनमें पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे प्रत्याशियों को सिम्बल का इंतजार है। वहीं निर्दलीय के रुप में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी बिना देर किये नामांकन के लिए तैयार हो चुके हैं। सबसे रोचक बात यह है कि जहां पर दिग्गज प्रत्याशियों के विपरीत आरक्षण की दीवार खड़ी हो गयी है उन्होने अपना उम्मीदवार खड़ा करके चुनाव लड़ने का मन बनाया है। आगामी 25 अप्रैल को नामांकन की अन्तिम तिथि होने के चलते यह कयास लगाये जा रहे हैं कि सभी पार्टियां दो-चार दिन में अपना अपना प्रत्याशी घोषित करके पार्टी का सिम्बल जारी कर देंगी।
जिसके बाद आगामी 27 अप्रैल को आयोग द्वारा नाम वापसी की तारीख रखी गयी है और 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जायेंगे। दूसरे चरण में होने के चलते जिले की सभी सीटों पर अध्यक्ष और सभासद का चुनाव आगामी 11 मई को होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे वैसे प्रत्याशियों की चाल बढ़ती जा रही है। जिन सीटों पर अधिक प्रत्याशी है वहां के मतदाताओं को अपना प्रत्याशी चुनने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है। तो वही भाजपा में टिकट आवंटन को लेकर असमंजस की स्थिति है। क्योंकि यही एक ऐसी पार्टी हैं की इनसे टिकट मांगने वालों की लम्बी कतार लगी है। इसके बावजूद हर पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक अपनी अपनी पार्टी के हित में प्रचारत हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस