(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक बार फिर ‘नो-हैंडशेक विवाद’ सुर्खियों में है। इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी पुरुष टीम की तरह पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला लिया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में यह मामला पहली बार सामने आया था, जब सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मैच खत्म होने पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया।
यह विवाद सुपर-4 और फाइनल तक जारी रहा। यहां तक कि फाइनल में जीत के बाद मोहसिन नकवी भारतीय टीम की ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए, जिससे विवाद और गहरा गया।
बीसीसीआई का रुख
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बोर्ड सरकार के निर्देशों के अनुसार ही काम करेगा।
टॉस के दौरान हाथ मिलाने की परंपरा नहीं होगी।
मैच रेफरी के साथ कोई औपचारिक फोटोशूट नहीं होगा।
खेल खत्म होने के बाद भी हाथ नहीं मिलाया जाएगा।
यानी, जो पॉलिसी पुरुष टीम ने अपनाई थी, अब वही महिला टीम भी अपनाएगी।
कहां होगा मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें 5 अक्टूबर 2025 को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान अपने सभी मैच इसी मैदान पर खेलेगी और अगर टीम फाइनल में पहुंचती है, तो खिताबी भिड़ंत भी यहीं होगी।
फैंस की नजरें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ-साथ खिलाड़ियों के मैदान पर व्यवहार पर भी रहेंगी।
एशिया कप 2025 का IND vs PAK मैच सिर्फ क्रिकेट मुकाबला नहीं, बल्कि राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव का भी प्रतीक बन गया है। अब देखना होगा कि महिला टीम की यह ‘नो-हैंडशेक पॉलिसी’ मैदान पर किस तरह असर डालती है।
विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…