नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा: उद्योग लगाने वालों को मिलेगा विशेष पैकेज, रोजगार सृजन पर फोकस

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की जनता, विशेषकर युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए उद्योग और रोजगार से जुड़ी ऐतिहासिक घोषणा की है। शनिवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उद्यमियों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की आधिकारिक जानकारी साझा की।

सीएम ने बताया कि 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे उनकी सरकार ने पूरा कर लिया है। अब अगले पांच वर्षों में बिहार में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

उद्योगों को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को सरकार अब विशेष आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराएगी। इसके तहत—

कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और जीएसटी प्रोत्साहन राशि दोगुनी की जाएगी।

सभी जिलों में उद्योगों के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी।

अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी।

उद्योग से संबंधित भूमि विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी सुविधाओं का लाभ उन्हीं उद्यमियों को मिलेगा, जो अगले छह महीने के भीतर बिहार में उद्योग लगाने की पहल करेंगे। मुख्यमंत्री का दावा है कि इस कदम से राज्य में रोजगार के अवसरों में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।

निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा
नीतीश कुमार ने कहा कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के लिए निजी निवेश को आकर्षित करना आवश्यक है। सरकार उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को हर संभव मदद और प्रोत्साहन देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में बिहार उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी, ताकि इच्छुक उद्यमी समय पर योजना का लाभ उठा सकें।

Editor CP pandey

Recent Posts

कम्प्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था स्पा और सेक्स का कॉकटेल, 12 गिरफ्तार

मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने गढ़ रोड स्थित सम्राट…

3 hours ago

तेंदुए के हमले में 4 वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में दहशत

प्रतीकात्मक पौड़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में एक दिल…

3 hours ago

सुबह 5 से 8 बजे तक चला देवरिया पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार की सुबह 5…

5 hours ago

दुष्कर्म पीड़िता को जानते थे आरोपी, पिता की तहरीर पर दोनों गिरफ्तार

हरदोई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया…

5 hours ago

सुबह 5 से 8 बजे तक चला देवरिया पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार की सुबह…

5 hours ago

भोजपुर में हथियारों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

आरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार पुलिस ने शनिवार को भोजपुर जिले के शाहपुर इलाके…

5 hours ago