श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, विकास भवन परिसर भिनगा श्रावस्ती में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के नौवें बैच के समापन अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पंचायती राज विभाग के राज्य सलाहकार सुनीता सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्यकुशलता में बृद्धि होगी एवं दायित्वों का निर्वहन और बेहतर तरीके से करने में सक्षम होंगे, जिससे क्षेत्र पंचायते और सशक्त होंगी । ज्ञान का अपने क्षेत्र में व्यवहारिक रूप से प्रयोग करना ही प्रशिक्षण की उपलब्धि है । क्षेत्र पंचायत सदस्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर पंचायतों के चहुमुखी विकास मे अपना सार्थक योगदान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्राचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से ही हमारे कार्यों की गुणवत्ता मे निखार लाई जा सकती है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के सेकेण्ड फेज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाने तथा उसकी निरंतरता को बरकरार रखने में भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की महती भूमिका है वह अपने क्षेत्र में शौचालय से वंचित पात्र लोगों का नाम जुड़वाने के साथ-साथ उनको योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें। प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने सतत विकास के अंतर्गत निर्धारित सत्तरह लक्ष्यों का भारत सरकार द्वारा स्थानीयकरण कर नौ विषयगत थीमो मे समाहित किया गया है। जिसके संदर्भ में प्रकाश डालते हुए कहा कि, यदि सही तरीके से क्षेत्र पंचायत विकास की योजना बनाई जाए और उसमें सतत विकास के 9 लक्ष्यों को सम्मिलित किया जाए तो निश्चित रूप से आने वाले समय में हम अपने क्षेत्र पंचायत को एक मॉडल क्षेत्र पंचायत के रूप में विकसित कर सकेंगे। प्रशिक्षक आशुतोष दूबे ने बाल हितैषी ग्राम पंचायतों तथा पर्याप्त जलयुक्त गांव के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि स्वस्थ बालक ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं, बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए तथा उनके साथ होने वाले विभिन्न घटनाओं से सुरक्षित रखने का दायित्व अभिभावक के साथ साथ पंचायतों का भी है यदि पंचायतें अपने दायित्वों का उचित तरीके से निर्वहन करें तथा उन्हें सुरक्षा का माहौल प्रदान करें तो बच्चे अपने भविष्य के लक्ष्य को सुगमता से हासिल कर सकेंगे। डॉ प्रवीण दीक्षित ने स्वस्थ गांव और पोषण पर चर्चा करते हुए कहा कि अच्छे पोषण से ही मानसिक, शारीरिक तथा बौद्धिक विकास संभव है इसके लिए सरकार की संचालित योजनाओं में पात्रों का चिन्हांकन करके उन्हें उचित लाभ दिलाया जा सकता है। डीपीएम जटाशंकर मिश्रा ने भी ई गवर्नेंस के संदर्भ में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी प्रदान किया। अंत में राज्य सलाहकार सुनीता सिंह द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला रमेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर दसवे बैच का शुभारंभ किया गया।प्रशिक्षण मे मंडलीय परियोजना प्रबंधक आरती केशवानी, शिवराम , राम सजन वर्मा , अमरजीत यादव अम्बरीष शुक्ल , जानकी प्रसाद, कमलेश कुमार सिंह, मीरा देवी, संवारा देवी, लालजी, ओम प्रकाश, सोमवती देवी, महेंद्र कुमार वर्मा, मालती, सबा, अनीता यादव, सुरेश कुमार, शिवपूजन आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव