
प्रदेश में कानुन व्यवस्था ध्वस्त
मेडिकल कालेज में मरीज को पीटा गया
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के नि. प्रदेश सचिव दिव्यांश श्रीवास्तव एक निजी कार्यक्रम के अंतर्गत बरहज आये हुए थे ।इस दौरान दिव्यांश श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र की भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यकाल को नाकामी एवं जुमला बताते हुए, कहा कि मोदी सरकार का नौ साल में कोई उपलब्धि नही, बल्कि नाकामी और बदहाली में नौ वर्ष बीते हैं। इन वर्षों में आमजनमानस को महंगाई, बेरोजगारी और मनमाने फैसलों से बराबर दो चार होना पड़ा है। दिक्कत सिर्फ यह नहीं कि सरकार के अजीबोगरीब फैसलो की मार लोगों पर पड़ी।जैसे नोटबंदी से अर्थव्यवस्था कमजोर हुई और कई लोगों की मौत बैंकों पर लाइन में खड़े होने पर हुई, वस्तु एवं सेवा कर, यानी जीएसटी से सभी छोटे बड़े कारोबारी परेशान हुए और उन्होंने अपना आर्थिक बोझ वस्तुतः उपभोक्ताओं के कंधे पर डाल दिया, देश की रक्षा में शहीद होने वाले नौजवानों को अग्निवीर के नाम पर ठेके पर नियुक्त किया जा रहा है। और इस सरकार ने हर समय जुमलेबाजी खूब की। किसानों की आय दोगुनी करने, हर नागरिक को घर देने, काला धन वापस लाने, दो करोड़ रोजगार हर वर्ष देने जैसी घोषणाएं तो बड़ो से लेकर बच्चे-बच्चे के जुबान पर जुमले के तौर पर चस्पा हो गई। इस सरकार में अभिव्यक्ति की आजादी पर भी खूब हमले हुए। बात-बात पर पाकिस्तान भेजने की धमकी दी गई। आज अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है, जिसमें लोगों के लिए कही कोई राहत की उम्मीद नही है। बस भरोसा यही है कि 2024 सभी लोगों के लिए सुकून का वर्ष साबित होगा। जिस तरह से मोदी सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है, उससे यह तय हो चुका है कि जनता 2024 के आम चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है। प्रदेश में कानुन व्यवस्था ध्वस्त है । ईलाज कराने मेडिकल कालेज गये नौजवान युवक के साथ डाक्टरो ने ईलाज की जगह लात घुसो से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया । अयोध्या में कक्षा दस की छात्रा के साथ रेप करने बाद स्कूल की क्षत से फेक दिया गया । विद्यालय प्रवंधन के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई । देश की जनता का सरकार से मोह भंग हो चला है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस