राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 5 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य, कचरा निस्तारण पर विशेष जोर

(रिपोर्ट ओ.पी. श्रीवास्तव)
गौतम बुद्ध नगर (राष्ट्र की परम्परा) पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और हरित बुनियादी ढांचे की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को बल देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में कचरा निस्तारण, वैकल्पिक ईंधन का उपयोग, और व्यापक वृक्षारोपण प्रमुख प्राथमिकताएं होनी चाहिए।
मंगलवार को फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि सड़कों पर बढ़ते वाहन और पारंपरिक ईंधन का उपयोग देश में प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों को बढ़ावा देना, साथ ही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाना आज की महती आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण स्थिरता को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण में अब तक करीब 80 लाख टन कचरे का उपयोग किया गया है, जो स्वच्छ और सतत विकास की दिशा में एक अभिनव पहल है। इसके साथ ही वर्षा जल संचयन जैसे उपायों को राजमार्ग परियोजनाओं में शामिल कर जल संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ नामक मुहिम का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NHAI इस अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने बताया कि केवल वर्ष 2024-25 में 60 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष 67 लाख पौधारोपण पहले ही पूरे किए जा चुके हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ पहल के अंतर्गत अब तक 12 लाख से अधिक पौधे देशभर के राजमार्गों के किनारे लगाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त ग्रीन हाईवे नीति 2015 के तहत अब तक लगभग 4.78 करोड़ पौधारोपण और 70,000 से अधिक पेड़ों का प्रत्यारोपण किया गया है।
श्री गडकरी ने बताया कि फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर दिल्ली-एनसीआर को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाला एक प्रमुख संपर्क मार्ग होगा, जो क्षेत्र के विकास के साथ-साथ हरित बुनियादी ढांचे के रूप में भी उदाहरण प्रस्तुत करेगा। इस कॉरिडोर के साथ लगाए जा रहे 17,000 पौधे न केवल वायु गुणवत्ता में सुधार लाएंगे, बल्कि मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता बढ़ाने में भी सहायक होंगे।
इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, NHAI अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, डीएम गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर किया गया, जहाँ सभी गणमान्य व्यक्तियों ने ‘हरित क्रांति’ में सहभागिता कर देश को स्वच्छ, सुंदर और सतत विकास की दिशा में प्रेरित किया।
More Stories
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित
कुशीनगर में मंत्री जयंत चौधरी ने की कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा, मॉडल आईटीआई व श्रमशक्ति निर्यात पर हुआ विचार-विमर्श