July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग एवं मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया गया

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा)
सफदरजंग अस्पताल में आज़ नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग एवं मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल, ओएसडी डॉ. वंदना तलवार और प्रिंसिपल डॉ. गीतिका खन्ना ने किया।
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल एक केंद्रीय सरकारी अस्पताल है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले अस्पताल ने नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग (एनजीएस) सुविधा के साथ मॉलिक्यूलर लैब के उद्घाटन के साथ आज नैदानिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर हासिल किया, जो सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध अपनी तरह की पहली नैदानिक सेवा है। यह आणविक निदान सुविधा सभी प्रकार के कैंसर से पीड़ित बड़ी संख्या में रोगियों के लिए फायदेमंद होगी, जहां उनके डीएनए अनुक्रमण के आधार पर लक्षित चिकित्सा कुछ कैंसर से चमत्कारिक रूप से ठीक हो सकती है।
यह सुविधा ल्यूकेमिया वाले छोटे बच्चों के लिए भी फायदेमंद होगी, इम्युनोडेफिशिएंसी बीमारियों के रोगियों और एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध जैसे एमडीआर-ट्यूबरकुलोसिस बीमारियां। एचओडी ने कहा यह आणविक जीव विज्ञान के क्षेत्र में मूल शोध करने में भी सहायक होगा। पैथोलॉजी विभाग में एनजीएस सुविधा का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल, ओएसडी डॉ. वंदना तलवार और प्रिंसिपल डॉ. गीतिका खन्ना ने किया। पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील रंगा(प्रभारी मॉलिक्यूलर लैब) डॉ. मुकुल सिंह और डॉ. शीतल अरोड़ा ने उपस्थित गणमान्य लोगों को नई डायग्नोस्टिक सेवाओं के सार्वजनिक लाभ का प्रदर्शन किया।