बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में शपथ समारोह का भव्य आयोजन किया गया।शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ रहे।
आपको बताते चलें कि नगर पालिका गौरा बरहज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं 25 वार्डो के सदस्यों को शुक्रवार की शाम उपजिलाधिकारी बरहज के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
इस शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका गौरा बरहज सहित विधानसभा क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों से हुआ,वैदिक मंत्रों का उच्चारण प्रकाण्ड विद्वानों के द्वारा किया गया, ततपश्चात अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्ण पाण्डेय के आवाह्न पर उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं सभासदो को सत्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान श्याम सुंदर जायसवाल ने आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज, राधारमण पाण्डेय, पूर्व सांसद गोरख प्रसाद जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश सिंह,जयराम उपाध्याय,श्रीप्रकाश पाल, डा ओमपकाश शुक्ल, सावित्री राय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रेनू जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्त, जयप्रकाश मिश्र, रामेश्वर यादव, रमेश तिवारी अनजान, मिथिलेश तिवारी, हरिशंकर चौरसिया, श्यामसुंदर जायसवाल, रविंद्र पाल, गणेश मिश्रा, के के श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह जय नगर, एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सम्मानित जनता को श्वेता जायसवाल भरे मंच से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, नगरपालिका के लोगों को वह सुविधाये मुहैया कराई जाएगी जो शासन से निर्गत होगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निष्पक्ष भाव से जात पात का भेदभाव मिटा कर सभी 25 वार्ड का चौतरफा विकास का कार्य सभी अपने सभासद गणों को लेकर करूंगी। कार्यक्रम के अंत में आयी हूई सम्मानित नगर व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया