उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र उतरौला की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को एम वाई उस्मानी इंटर कालेज में नए मतदाताओं के पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि इस लोकतांत्रिक देश की बुनियादी तत्व युवा हैं। जो अखंड भारत के नागरिक होकर मतदाता के रूप में जुड़े हुए हैं। देश में एकल नागरिकता की प्रथा है, जिसमें सभी जाति व धर्म को बराबर का अधिकार मिला है। इस अभियान को मिशन के रूप में चलाने की जरूरत है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। प्रधानाचार्य अबुल हाशिम कहा कि लोकतंत्र में युवाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। तभी सशक्त राष्ट्र की श्रेणी की तरफ अग्रसर होंगे। जो युवक एक जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो व निर्वाचक नामावली में उनका नाम दर्ज नहीं है। ऐसे लोग अपने मतदेय स्थल पर पहुंच कर अपना नाम दर्ज कराते हुए मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर लें। मत देना सबका मौलिक अधिकार है। मास्टर मलिक अफजाल, शाहनवाज समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक