
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
नवागत सीडीओ एवं 2020 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे बरेली जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे। नवागत सीडीओ ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की है। इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि शासन द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओं को जनहित में शासन की मंशानुरूप लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सीडीओ ने विकास भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक हाट बाजार का भी अवलोकन किया।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव