December 29, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पढ़ाई को कौशल विकास एवं रोज़गार से जोड़ने की ज़रूरत: कुलपति

विद्यार्थियों को मिला इंटर्नशिप सर्टिफिकेट

कार्यक्रम में उ.प्र. शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय रहीं उपस्थित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं भारत केयर्स के मध्य एमओयू के पश्चात पेड इंटर्नशिप से लाभान्वित छात्रों को समाजशास्त्र विभाग में आयोजित कार्यक्रम में वितरित किया गया। विगत सितंबर माह में ब्राइट स्माइल ब्राइट फ्यूचर प्रोग्राम के तहत शुरू हुए इंटर्नशिप प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं मनोविज्ञान विभाग के तीस से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के तहत इंटर्न्स ने 25000 स्कूल के 3,61,000 बच्चों को ओरल हेल्थ के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि पढ़ाई को कौशल विकास एवं रोज़गार से जोड़ने का प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति में भी इंटर्नशिप और इम्प्लॉयबिलिटी पर बहुत ज़ोर दिया गया है। इसीलिए ऐम्प्लॉयेबल ग्रेजुएट्स को प्रमोट करने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा इस रूप में भी होनी चाहिए जिससे बाज़ार की माँग पूरी हो। विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों के समग्र विकास का प्रयास कर रहा है। इसी के तहत भारत केयर्स के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पेड इंटर्नशिप का अवसर दिया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठ आचार्य एवं उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने कहा कि सिद्धांत के साथ ही शिक्षा का व्यावहारिक उपयोग बहुत आवश्यक है। सिद्धांतों के आधार पर फ़ील्ड वर्क होने से विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है।
कार्यक्रम को डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे ने भी संबोधित किया और कहा कि ओरल हेल्थ को लेकर यहाँ के विद्यार्थियों ने जो फील्ड वर्क और स्कूली बच्चों को जागरूकता किया, उससे विश्वविद्यालय के सामाजिक सरोकार का पक्ष भी स्पष्ट हुआ है। सीएसआर फण्ड के सदुपयोग से विद्यार्थियों और समाज दोनों को लाभ मिलता है।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने किया और कहा कि समाजशास्त्र विभाग की पहल पर भारत केयर्स के साथ समझौता होने के पश्चात रिकॉर्ड समय में इंटर्नशिप कार्य संपन्न किया गया। हायर एजुकेशन में फील्ड वर्क के महत्व को देखते हुए विद्यार्थियों को यह एक सुनहरा अवसर मिला। इस एमओयू के माध्यम से इंटर्न्स ने लगभग तीन लाख स्कूली बच्चों को ओरल हेल्थ के प्रति जागरूक किया।
ब्राइट स्माइल, ब्राइट फ्यूचर प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर विश्व मोहन त्रिपाठी ने इंटर्नशिप की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत किया और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की क्षमता को सराहा।
कार्यक्रम में इंटर्नशिप पूर्ण किए सभी विद्यार्थियों को कुलपति जी हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिससे सभी चेहरे खिले नज़र आए। यहाँ यह बताना भी उल्लेखनीय है कि इस इंटर्नशिप के तहत मासिक भुगतान भी किया गया है और भारत केयर्स के तरफ़ से इंटर्न्स को प्रमाणपत्र जारी किया गया है। यह कार्यक्रम ब्राइट स्माइल ब्राइट फ्यूचर प्रोग्राम के तहत कॉलगेट के सीएसआर फण्ड से प्रायोजित था और गोरखपुर क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों को ओरल हेल्थ के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ. मनीष पाण्डेय व आभार ज्ञापन प्रकाश प्रियदर्शी ने किया।
इस दौरान प्रो. संगीता पाण्डेय, प्रो. सुभी धुसिया, प्रो. अंजू , डॉ. पवन कुमार एवं डॉ. दीपेन्द्र मोहन सिंह समेत अनेक महाविद्यालयों के शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं इंटर्न्स उपस्थित रहे।

एक अन्य समाचार के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के क्रम में सुशासन दिवस पर समाजशास्त्र विभाग में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. पूनम टण्डन के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।