नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन रविवार को सम्पन्न

नैनी/प्रयागराज(राष्ट्र की परम्परा)
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय सम्मेलन नैनी में संपन्न हुआ , जिसमें पत्रकार हितों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णानंद त्रिपाठी ने किया, तथा बी एच यू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डा० गिरीश चंद्र त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि तथा लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर के बी पाण्डेय व आफताब अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के समय से लेकर चंद्रयान तक पत्रकारों ने लोगों को अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की हैं , पत्रकार समाज की प्रमुख रीढ़ है लेकिन पत्रकारिता दुष्कर कार्य है। पत्रकारों को समाज में रहकर समाज को एक नई दिशा दिखाने का कार्य करना चाहिए। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर के बी पाण्डेय ने पत्रकारों को समाज का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए, उन्हें सामाजिक विसंगतियों को दूर करने का सुझाव दिया। उन्होंने अपने सेवा काल में जुड़े पत्रकारों के कई संस्मरण भी सुनाये।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण तथा सरस्वती बन्दना के बाद किया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जगदंबा प्रसाद शुक्ल द्वारा संगठन के उद्देश्यों एवं गठन पर विस्तार से चर्चा किया गया। जिलाध्यक्ष प्रयागराज अखिलेश मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए पत्रकारिता के महत्व एवं उद्देश्य पर चर्चा की । वही प्रदेश अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह एवं मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने पत्रकार हितों की रक्षा की प्रतिबद्धता दोहराई। अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि परवेज अहमद ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना चाहिए। अंत में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कृष्णानंद त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों को बिना किसी की परवाह किए सच्चाई का साथ देना चाहिए तथा समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए। सम्मेलन में सुशील कुमार पाण्डेय, रामनाथ त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला, डॉ महमूद आलम, रूप नारायण त्रिपाठी, मोहित निषाद,अजय द्विवेदी, राजेश चतुर्वेदी, सुनील केसरवानी, पवन कुमार तिवारी, सुनील गिरी , बाबा चाईना, दुर्गा प्रसाद गुप्ता , अखिलेश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र त्रिपाठी, पवन तिवारी सहित प्रयागराज के अलावा चित्रकूट , वाराणसी ,जौनपुर , चंदौली एवं सोनभद्र आदि जिलों के पत्रकार मौजूद रहे। उपस्थिति पत्रकारों ने निष्पक्ष एवं सजग पत्रकार की भूमिका निभाने का संकल्प लिया ।

rkpnews@desk

Recent Posts

❤️ आज का राशिफल

♈ मेष (Aries) आवेगपूर्ण स्वभाव आपके रिश्ते में परेशानी ला सकता है। जल्दबाजी में लिया…

36 minutes ago

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, परिवार में मातम

सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैना में शनिवार देर शाम एक युवक…

2 hours ago

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…

11 hours ago

बिहार शिक्षा विभाग ने बढ़ाई BSEB 10th Scholarship 2025 आवेदन की अंतिम तिथि

सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…

11 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा : तियानजिन में भव्य स्वागत, अमेरिका पर सख्त संदेश

नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…

12 hours ago

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…

13 hours ago