
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक एवं राष्ट्रीय संरक्षक शैलेश शुक्ला का स्वागत घाघरा घाट पर अवध क्षेत्रीय महामंत्री एवं अवध प्रान्त प्रभारी बलराम पाठक ने अपने महासंघ के पदाधिकारियों के साथ किया।
प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार से सूचना मिली कि जनपद बहराइच की सीमा से होकर राष्ट्रीय महासचिव का काफिला गोण्डा जायेगा, इस सूचना पर महामंत्री बलराम पाठक ने समस्त पदाधिकारियों से सम्पर्क कर गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंच कर महासचिव का स्वागत किया।
इस स्वागत में क्षेत्रीय मंत्री शिव राज़ सिंह एवं पदाधिकारी पवन वर्मा का विशेष योगदान रहा,स्वागत के पश्चात मौके पर गरीबों के सच्चे हितैषी राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने कहा कि श्रमिकों कामगारों एवं कर्मचारियों का शोषण किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उनको न्याय दिलाना ही महासंघ का उद्देश्य है।हमारे कार्यकर्ता सर्वोपरि है इनका सम्मान सदैव होगा इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय महामंत्री एवं सभी पदाधिकारियों की पीठ थपथपाकर धन्यवाद एवं आशीर्वाद भी दिया इस मौके पर जनपद के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष शिव पूजन सिंह,क्षेत्रीय मंत्री शिव राज़ सिंह,प्रदेश मंत्री पवन वर्मा,सुनील सिंह, गुलाब सिंह दीपू सिंह,एवं लोकनायक वर्मा आदि सहित मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!