April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हत्यारोपी को फांसी की सजा, दस हजार का अर्थदण्ड

बरेली(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित सनसनीखेज वाद में मंगलवार 30 जनवरी 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी ऑपरेशन कनविक्शन के पर्यवेक्षण में थाना के प्रभावी पैरवी के क्रम में अभियुक्त को सजा दिलायी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी उमेश कुमार सिंह पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम बहरोली थाना मीरगंज जनपद बरेली द्वारा अपने माता-पिता की हत्या के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर पंजीकृत मुअसं. 384/2020 धारा 302 भादवि मे न्यायालय विशेष न्यायाधीश एडीजे- 14 की कोर्ट द्वारा मंगलवार को अभियुक्त दुर्वेश कुमार सिंह पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम बहरोली थाना-मीरगंज जनपद बरेली को धारा 302 भादवि में मृत्युदण्ड एवं रू 10,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया।अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।