देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) जितेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है कि समस्त नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायत की निर्वाचक नामावलियों का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पुनरीक्षण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन की तिथि 31 अक्टूबर, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की तिथि 1 से 7 नवंबर, दावे व आपत्तियों का निस्तारण करने की तिथि 8 से 12 नवंबर, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही करने की तिथि 14 से 17 नवंबर तथा अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए 18 नवंबर को प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्टों पर प्रदर्शित किया जायेगा।। मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने हेतु 1 से 4 नवम्बर तक की अवधि में आयोग की वेबसाईट http://sec.up.nic.in पर भी ऑन लाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों की निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा किसी भी परिस्थिति में समय सीमा बढ़ायी नहीं जायेगी। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती