सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने सोमवार को सिकंदरपुर के डाक बंगले से कुल 9 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्रों—सियर, सिकंदरपुर और बांसडीह—में सड़कों के जाल बिछाने को अपनी प्राथमिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से भी कई गांवों को आच्छादित करने का कार्य किया गया है तथा चिकित्सा, शिक्षा और बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान पर लगातार कार्य हो रहा है। सांसद ने कहा कि वह विपक्ष के सांसद हैं, लेकिन जनता के हित में निरंतर प्रयासरत हैं। सिकंदरपुर में रोडवेज डिपो की मांग पर उन्होंने सपा कार्यकर्ता जितेश वर्मा के आवेदन को स्वीकार करते हुए कहा कि परिवहन मंत्री से बातचीत हो चुकी है और आश्वासन मिला है कि भूमि उपलब्ध होते ही सिकंदरपुर में बस डिपो स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने जितेश वर्मा से जमीन से संबंधित कागजात जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया। बिजली बिलों पर बढ़ते बोझ को लेकर सांसद ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से लग रहे मीटर भविष्य में भारी परेशानी का कारण बनेंगे। गरीब जनता पर अत्यधिक बिल का दबाव पड़ रहा है, जिससे लोग कनेक्शन कटवाने पर मजबूर हैं। सरकार द्वारा निशुल्क कनेक्शन देने के नाम पर जनता को छलने का आरोप भी उन्होंने लगाया। कार्यक्रम में सियाराम शर्मा, गुरुज लाल राजभर, शाहिद सहित सपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने तीखे और आक्रामक बयान से…
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्व अभिनेत्री और अब साध्वी जीवन अपना चुकीं ममता कुलकर्णी एक…
सारंडा जंगल मुठभेड़ पर माओवादी संगठन का बड़ा आरोप, 17 मौतों को बताया फर्जी ऑपरेशन…
संदिग्ध वोटरों की लिस्ट लीक पर बवाल, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, रविवार से शुरू…
वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में इमीग्रेशन एजेंटों द्वारा 37 वर्षीय एलेक्स…
Budget 2026: शिक्षा सेक्टर को मिल सकता है बड़ा फंड, AI पर फोकस नई दिल्ली…