March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सांसद प्रमुख कॉल गर्ल और रैकेट वायरल चैट के जांच की हो गई माँग

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उन्हें प्राप्त हुए कतिपय व्हाट्सएप चैट जिसमें कि देवरिया जिले के कुछ नेताओं के द्वारा कॉल गर्ल रैकेट से नियमित संपर्क के आरोपों के संबंध में चैट वायरल हैं। उन्हें डीजीपी, यूपी को शिकायत पत्र भेज कर जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इन व्हाट्सएप चैट में कॉल गर्ल कारोबार का मामला साफ दिखता है जहां इसमें एक प्रमुख द्वारा एक सांसद के लिए कॉल गर्ल की व्यवस्था किए जाने के बात बार-बार सामने आती हुई दिख रही है। यह मामला प्रथमदृष्टया देवरिया जिले से जुड़ा हुआ दिखता है। इसमें कॉल गर्ल के लिए प्रतिदिन 4000 से 16000 रुपए की धनराशि के बात की जिक्र भी सामने आती है। कॉल गर्ल सप्लाई करने वाले व्यक्ति द्वारा नेता को 80 – 90 लड़कियां सप्लाई करने की बात भी कही जा रही है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इसमें एक बड़े कॉल गर्ल रैकेट की संभावना बताते हुए इन व्हाट्सएप चैट में उजागर हुए सभी अंकित तथ्यों की जांच तथा कार्रवाई की मांग की है। जिसमें चैट की प्रति संलग्न है- जो कतिपय व्हाट्सएप चैट की प्रति वायरल हुई है। मीडिया को इस आशय की जानकारी डॉ नूतन ठाकुर प्रवक्ता आजाद अधिकार सेना द्वारा साझा की गई है।