
बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
चिल्लूपार अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.के जिला प्रभारी व सपा युवजनसभा के निवर्तमान जिला सचिव,पूर्व प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य नेतवार पट्टी गांव निवासी- संतोष शुक्ला ने, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति द्वारा कहां हैं,की हर गाँव, हर क्षेत्र, हर गलियों में मच्छर की दवा का छिड़काव होना बहुत ही आवश्यक है! क्यों कि इस समय मच्छरों की संख्या बहुत अधिक हो चुकी हैं,जिससे क्षेत्र के लोंग मलेरिया,डेंगू ,जैसी बीमारियों से भयभीत हैं,बहुत सें लोगों को मच्छरों की वजह से मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया, और जीका जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। शुक्ला ने कहां हैं की ये सभी बीमारियां गर्भावस्था में खतरनाक हो सकती हैं और संभावित जटिलताएं पैदा कर सकती हैं, मगर यदि आप मच्छरों को खुद से दूर रखें तो इन सभी बीमारियों से बचा जा सकता हैं। शुक्ला ने कहां घर और आसपास की जगहों में सफाई रखें
मच्छर ठहरे हुए पानी में पनपते हैं। मच्छर के अंडों से मच्छर निकलने में सात से 10 दिन का समय लगता है।
इसलिए, समय-समय पर पानी के पात्रों में पानी बदलते रहें। पानी जमा होने की जगहों पर, जैसे कि खुली हुई नालियों, छोटे तालाबों और ऐसी अन्य जगहों पर केरोसीन तेल की कुछ बूंदें डाल दें।मच्छरों को मारने वाली दवा का नियमित रूप से छिड़काव भी मच्छरों को पनपने से रोकता है।इन सभी चीजों के बचाव के लिए हर ग्राम प्रधानों को चाहिए, की अपने- अपने ग्रामसभाओं में हर पंद्रह दिनों में एक दिन दवा का छिड़काव करवाना चाहिए। तथा केवल दवा का छिड़काव सड़क पर नहीं हर गाँव हर गलियों हर मोहल्ले में होना अतिआवश्यक हैं।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार