जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेंत्तर राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश

कलेक्ट्रेट, विकास भवन, समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों में बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित : जिलाधिकारी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित कर करेंत्तर राजस्व वसूली तथा अन्य राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कल शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। कर करेंत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान माह हेतु निर्धारित लक्ष्य 129.72 करोड़ रुपए के सापेक्ष 108.01 करोड रुपए की वसूली पाई गई। जो कुल के सापेक्ष 83.26 प्रतिशत है। जिसमें व्यापार कर में 65.15%, स्टांप रजिस्ट्रेशन में 85.63 प्रतिशत, परिवहन कर में 80.55 प्रतिशत, आबकारी में 78.88%, खनन में 57.24 प्रतिशत, विद्युत देय में 101.35 प्रतिशत, बैंक देय 113.03 प्रतिशत है।जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों को जिनका लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत् प्रतिशत नहीं है उन्हें विशेष प्रयास कर आगामी माह में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत् प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को ईट भट्ठे वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। मुख्य देय एवं विविध देय की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष पाई गई। अमीनवार औसत वसूली में खराब प्रदर्शन करने वाले अमीनो के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश उन्होंने दिए। 10 बड़े बकायेदारों की वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक होने पर संबंधित की संपत्ति कुर्क कर नीलामी प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा हाई कोर्ट के स्थगन आदेशों का भी गहनता से अध्ययन कर अग्रेत्तर कार्यवाही करते हुए कुर्क कर नीलामी करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। स्टांप वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समाधान योजना के तहत अधिक से अधिक मामले निपटाने को कहा। आडिट आपत्तियों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को आडिट आपत्तियों का गहनता से अध्ययन कर अग्रेत्तर कार्यवाही करने को कहा। भू आवंटन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि एवं आवास हेतु लक्ष्य के सापेक्ष लोगों को भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने भू माफियाओं तथा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन शिकायतों के निस्तारण तथा नेगेटिव फीडबैक के कारण जनपद की खराब रैंकिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने को कहा जिससे फीडबैक पॉजिटिव आए तथा जनपद की रैंकिंग में सुधार हो। इस दौरान नेगेटिव फीडबैक सबसे ज्यादा विद्युत विभाग की पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने तहसीलदार एवं सब रजिस्टार को भी शिकायतों का ठीक ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों, उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदारों को प्राप्त आख्या का गहनता से अध्ययन करने के उपरांत ही प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खनन अधिकारी को ब्लैक लिस्ट वाले वाहनों की सूची समस्त उप जिलाधिकारी को सौंपने को कहा जिससे संबंधित वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हो सके। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को विभाग में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी समस्त खंड विकास अधिकारियों से शेयर करने के निर्देश दिए। जिससे योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन करा कर लोगों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को जाति, निवास प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर ही जारी करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को बेहतर लीडरशिप निभाते हुए नियमानुसार सही निर्णय लेने को कहा तथा गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को उनके कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को बिना हेलमेट के कार्यालय आने पर प्रवेश प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों में अच्छी ग्रेड न लाने वाले समस्त अधिकारियों को इस माह बेहतर कार्य करते हुए उनके विभाग में संचालित योजनाओं की ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Karan Pandey

Recent Posts

“जीवन की नई सीख के साथ लौटे हरीश रावत — मेरठ में बड़ा सड़क हादसा, ईश्वर की कृपा से सुरक्षित”

“ईश्वर की कृपा से बची ज़िंदगी: मेरठ में सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत…

32 minutes ago

19 अक्टूबर: प्रतिभा, साहस और प्रेरणा का दिन

भारतीय समाज और संस्कृति में 19 अक्टूबर के योगदान 19 अक्टूबर का दिन इतिहास में…

54 minutes ago

“क़िले से कैंपस और कॉकपिट तक: 19 अक्टूबर के दिन में दर्ज छह ऐतिहासिक मोड़”

19 अक्टूबर का दिन विभिन्न युगों और संस्कृतियों में अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा…

1 hour ago

देवरिया में क्षेत्रीय किसान मेला: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन, आधुनिक तकनीकों से किसानों को कराया गया अवगत

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री)…

2 hours ago

🪔 दीपों के पर्व से पहले मऊ पुलिस सतर्क, जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा—शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील

मऊ (राष्ट्र की परम्परा) धनतेरस और दीपावली जैसे प्रकाश और उल्लास के त्योहारों को शांतिपूर्ण…

2 hours ago

स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु 15 दिवसीय मेला का हुआ समापन

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उ०प्र० ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन शासन के निर्देशानुसार दिनांक…

2 hours ago