
उतरौला बलरामपुर(राष्ट्र मि परम्परा)। उतरौला के मोहल्ला पटेल नगर के इमामबाड़ा ज़ाहिद बेग मरहूम से कदीमी जुलूस ए अलम अंजुमन हुसैनी अहलेसुन्नत के बैनर तले बरामद हुआ जुलूस अपने तय रुट पर होता हुवा मोहल्ला सुभाष नगर से कई सैकड़ा अलम के साथ कस्बा चौकी के सामने से हो कर मोहल्ला रफी नगर हो कर ज्वाला देवी मन्दिर के बगल से निकल कर मोहल्ला आर्य नगर हो कर पुनः सुभाष नगर एवं पटेल नगर होंकर आर्य नगर स्थित मूसखान चबूतरे पर जा कर वापसी में अपने तय रुट पर होते हुवे राजा उतरौला के इमामबाड़े में सम्पन्न हुवा ।
जुलूस में अकीदत के साथ सैकड़ो आलम के साये में या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ सदर सग़ीर बेग अजमल इबरार नेता ऐजाज़ मालिक शिया सम्प्रदाय के सदर ऐमन रिज़वी डॉ अलीनवाज़ मोनिस रिज़वी हसीब आदिल हुसैन आदि की क़यादत में बेहद ग़मगीन माहौल में उतरौला की गलियों में गश्त कर सम्पन्न हुवा ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत