आधुनिक साइबर थाना का शुभारंभ, साइबर अपराध पर लगेगा अंकुश - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आधुनिक साइबर थाना का शुभारंभ, साइबर अपराध पर लगेगा अंकुश

सिद्धार्थनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस साइबर क्राइम थाना का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने विधिवत पूजन-अर्चन कर थाने का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत शौर्य, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सुजीत कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

नवनिर्मित साइबर थाना को जिले में साइबर अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। यहां प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों के साथ-साथ तकनीकी विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है, जो साइबर ठगी, डाटा चोरी, ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, हैकिंग जैसे मामलों की गहराई से जांच करेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति यहां ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत प्राप्त होते ही साइबर सेल की टीम त्वरित कार्रवाई करेगी और आवश्यक तकनीकी सहायता व समाधान प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि थाना न केवल अपराध की जांच करेगा, बल्कि जनता को साइबर अपराधों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगा।

समय-समय पर आयोजित होने वाले इन अभियानों में नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके, सुरक्षित डिजिटल लेन-देन और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से जिले में साइबर अपराधों के मामलों में कमी आएगी और डिजिटल सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। साइबर थाना सिद्धार्थनगर को तकनीकी अपराधों से सुरक्षित रखने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।