चतुर्थ जयहिंद क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवां दिन
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में जयहिंद क्रिकेट क्लब बंगरा दुमही के तत्वावधान में आयोजित, चतुर्थ जयहिंद क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन रविवार को एक लीग व एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। लीग मैच में अमन इलेवन खुदरा अहिरौली ने विजयपुर व क्वार्टर फाइनल में मिश्रौली ने अमन इलेवन को हराया। मिश्रौली की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया।
प्रतियोगिता के सातवें लीग मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खुदरा अहिरौली की टीम 12 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। मैन आफ दी मैच अमन ने 11 गेंद में तीन छक्कों व 2 चौकों की मदद से 29 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी विजयपुर की टीम 10. 4 ओवर में 61 रन ही बना सकी। खुदरा अहिरौली की टीम 51 रनों से जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, जहां उसका मुकाबला मिश्रौली की टीम से हुआ। हांलांकि इस मैच में खुदरा अहिरौली की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.2 ओवर में महज 69 रन पर आलआउट हो गई। विरोधी टीम के गेंदबाज गोलू ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया। 70 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिश्रौली9.1 ओवर में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। बल्लेबाज 18 गेंद 30 बनाने वाले मुन्ना मैन आफ द मैच चुने गए। छोटू व रिशु शुक्ल ने अंपायरिंग, अमित पांडेय ने स्कोरिंग व कृष्णा कुमार गोंड ने कमेंट्री की। मैच का शुभारंभ बीडीसी मुलायम गोंड व विशिष्ट अतिथि पूर्व बीडीसी अनवर अंसारी ने किया। सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, अरविंद उर्फ भीम भारती, निजाम अंसारी, करन कुमार, सुशांत, सोहित, तौफीक, करन कुमार, नीरज कुमार, अंकुर चौहान, अनिल कुशवाहा, रवि शुक्ल आदि मौजूद रहे।
More Stories
भारतेंदु मंच पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल
विधि के विद्यार्थियों में असीम सम्भावनाएं- प्रो. पूनम टंडन
पुलिस को बंधक बनाने वाले आरोपी गये जेल