04 उद्यमियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र का किया वितरण
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु 15 जून 2023 तक सघन अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के मत्स्य एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में पंजीकरण अभियान का शुभारम्भ किया तथा अभियान के प्रथम दिन 24 उद्यमियों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया,जिसमें से 04 उद्यमियों नसीमा खान, रश्मी खान, राकेश कुमार व शेख शारिफ रजा को प्रभारी मंत्री द्वारा उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास के उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोई भी उद्यमी, व्यापारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या व मेल आईडी सहित उद्यम पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण से 50 लाख का दुघर्टना बीमा बैंक से ऋण प्राप्त करने में सुगमता तथा फैशिलिटेशन काउन्सिलिंग से विवादों के निस्तारण का लाभ मिलेगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों से टेण्डर में अर्नेस्ट मनी में छूट का भी प्राविधान है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन