
जौनपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
मछली शहर ब्लाक के जगदीशपुर गांव में मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह जन प्रयास सेवा समिति माधोपुर बरावां के तत्वाधान में आयोजित किया गयाl मुंशी प्रेमचंद शताब्दियों से पद दलित, अपमानित, उपेक्षित, कृषकों की आवाज थे, पर्दे में कैद और पद- पद पर वांक्षित और असहाय नारी,जाति के महिमा के जबरदस्त वकील थे, गरीबों और मजलूमो के महत्व के प्रचारक थेl उत्तर-भारत के समस्त जनता के आचार -विचार, भाषा- भाव, रहन- सहन, सुख- दुःख, आशा- निराशा,सूझ -बूझ जानना चाहते हैं तो उत्तम नायक मुंशी प्रेमचंद से बेहतर आपको कोई नहीं मिल सकता l
इस समारोह में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओ ने अपना नाट्य शैली भी प्रस्तुत किया, इस अवसर पर कई विद्यालय के कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र , डिक्शनरी, गोदान की किताब से पुरस्कृत किया गया। अतिथियों और बाल कलाकारों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गयाl
पुरस्कृत छात्र -छात्राओं में दिव्यांश यादव, रीता यादव, शिवा दुबे, साक्षी, सुप्रिया सिंह, रिया मोर्या, नवनीत कनौजिया, छाया पाल आदि रहे। इस अवसर पर जज सिंह अन्ना, सभाजीत पाण्डेय, सोभनाथ पाण्डेय,डॉक्टर विकास पाल, बसंत जायसवाल ,जग्गू गुप्ता अधिवक्ता कैलाश पाल ,गोरखनाथ सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे l
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस