सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर परिसर में हुई बैठक में 24 जून को होने वाले राज्यव्यापी सत्याग्रह व भूख हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में जिलामंत्री विवेक सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली समेत 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। सत्याग्रह बलिया कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। उन्होंने सभी संगठनों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
वक्ताओं ने चेताया कि यदि सरकार मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती तो आंदोलन और व्यापक होगा। बैठक में प्रशांत स्वरूप, जितेन्द्र यादव, योगेन्द्र कुमार, शंभू शरण पांडे समेत दर्जनों शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल