कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग समिति, जिला निर्यात समिति’ एवं ‘जिला श्रम बन्धु की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उद्यमियों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु समिति द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इसमें राजकीय औद्योगिक आस्थान, पडरौना के पार्क की भूमि के सौन्दर्यीकरण कराने हेतु, शीघ्र इस्टीमेट तैयार कराकर उद्योग निदेशालय से स्वीकृत कराने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पार्क की भूमि पर अनाधिकृत रूप से खेती करने विषयक प्रकरण के निस्तारण हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। मिनी औ०आ० सिसवा बुजुर्ग, सेवरही के मुख्य मार्ग के बीच में नीम के पेड़ पर चबूतरा निर्माण कर कुछ व्यक्तियों द्वारा पूजा पाठ किए जाने, विषयक प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की समिति बनाकर प्रकरण के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक दौरान उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना – एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा स्वीकृति एवं ऋण वितरण की प्रगति समीक्षा की गई एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक के साथ-साथ उपस्थित बैंकर्स को विशेष ध्यान देकर जनपद की प्रगति सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला निर्यात समिति की बैठक में फेडरेशन ऑफ इण्डियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन, कानपुर के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव द्वारा समिति में उपस्थित अधिकारियों, उद्यमियों एवं निर्यातकों के समक्ष निर्यात सम्बन्धी आंकड़ों एवं निर्यात प्रोत्साहन हेतु जनपद की संभाव्यता पर विस्तृत पावरप्वाइन्ट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा उद्यमियों को बताया गया कि अब भारत सरकार द्वारा निर्यात प्रोत्साहन हेतु आयातक निर्यातक पंजीकरण को काफी सरल बना दिया गया है एवं मात्र पैन कार्ड, एक कैन्सिल्ड चेक एवं रू. 500 के शुल्क द्वारा कोई भी उद्यमी / व्यापारी / सेवा प्रदाता आयातक-निर्यातक का पंजीकरण कराकर निर्यात सम्बन्धी कियाकलाप कर सकता है। बैठक में समिति द्वारा श्रम विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति समीक्षा भी की गई। इस दौरान
उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, अभय कु० सुमन, सहा0आयुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबन्धक सुनील त्यागी, सहायक श्रमायुक्त विजय यादव, डॉ० सुनील कुमार, सहायक आयुक्त, राज्य कर विभाग के अतिरिक्त रामअशीष जायसवाल, अध्यक्ष औद्योगिक विकास संगठन एवं सचिन चौरसिया, अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मण्डल, कुशीनगर एवं अन्य उद्यमी आदि मौजूद थे।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन