खरीफ सीजन में शत प्रतिशत कृषकों का कराए फसल बीमा -डीएम
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई, विद्युत वसूली, नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, योजना फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश का संरक्षण,इयर टैगिंग, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की पहुंच प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति, ऑपरेशन कायाकल्प, कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने खरीफ सीजन के लिए सभी किसानों का फसल बीमा कराए जाने, गौशालाओं में 5 तारीख तक पोषण का पैसा का भुगतान सुनिश्चित किए जाने, चरवाहों का भुगतान सुनिश्चित किए जाने ठंड से बचाव के लिए समुचित प्रबंधन किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक से नदारद सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, उपायुक्त उद्योग राजेश पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू: शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की कविताओं को प्रकाशित करेगा अंग्रेजी विभाग
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु