
उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) विकास खण्ड उतरौला क्षेत्र में फूलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों की चयन के लिए सभी ग्राम पंचायतों अधिकारियों की बैठक खण्ड विकास अधिकारी उतरौला संजय कुमार ने सभागार में की। उन्होंने कहा कि शासन ने फूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए गांवों में फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। शासन के मंशा के अनुसार विकास खण्ड उतरौला क्षेत्र में किसानों को फूलों की खेती करने के लिए चयन करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी उतरौला संजय कुमार ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारी को दे रखा था। इस योजना की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सभागार में अधिकारियों की बैठक की और जल्द से जल्द योजना को परवान पर चढ़ाने का निर्देश दिया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस