December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक सम्पन्न

शिथिलता के लिये किया गया आगाह

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान एवं एमडीए अभियान के सफल क्रियान्वयन तथा प्रभावी रूप से नियंत्रण के लिए मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने सभी अन्तर्विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय व टीमभावना के साथ कार्य योजना तैयार कर उसे क्रियान्वित कराये जाने का निर्देश दिया। कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नही होनी चाहिये, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तथा दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जाये। दिमागी बुखार, एवं अन्य संक्रामक रोगो के संबंध में व्यापक जन-जागरूकता हेतु 16 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के मध्य दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संबंध में लोगो को जानकारी देगें। उन्होंने दस्तक अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आशा कार्यकत्री जागरूकता संबंधी स्टीकर अवश्य चस्पा करे। उन्होने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग करेगे तथा यह भी निर्देश दिया कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, आगनबाड़ी एवं एएनएम,एवं शिक्षकों व ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत बुखार के रोगियों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में त्वरित एवं सही उपचार कराये जाने के लिए विशेष बल दिये जाने की आवश्यक्ता है। गांवो में आशा, आगनबाड़ी द्वारा बुखार, टीवीरोगियों तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित भी किया जायेगा। घरो पर स्टीकर चस्पा कर लागों को जागरूक भी किया जायेगा। ई कवच पोर्टल पर डाटा अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई।
बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने खराब प्रगति वाले एमवाईसी को फटकार भी लगाई तथा स्पष्टीकरण हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया। विद्यालयों में अध्यापको द्वारा संवेदीकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बीएसए से पूछ-ताछ की गई, तथा बीआरसी कार्यालय पर बैठक के माध्यम से नामित नोडल अध्यापकों को गाइडलाइंस के अनुसार प्रशिक्षित/जानकारी दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सुअर पालकों हेतु स्पष्ट गाइडलाइन को सभी तंक उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओ डा सुरेश पटारिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा संजय गुप्ता, सीएमएस, डीपीओ, बीएसए, डीपीआरओ, सीवीओ सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।