वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर पुनर्निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मऊ जनपद में स्थित श्री शीतला माता धाम का पुनर्निर्माण अब दिव्य और भव्य स्वरूप में होने जा रहा है। शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि माऊ अब जगत के पालक महादेव और जगत धात्री माता शीतला के भव्य मंदिरों के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि वे मनसा, वाचा और कर्मणा—हर रूप में—मंदिर के पुनर्निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे, ताकि शीतला माता धाम को विश्वस्तरीय स्वरूप प्रदान किया जा सके।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि मंदिर निर्माण में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जैसे मऊवासियों ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण में उदारता से योगदान दिया, उसी तरह शीतला माता मंदिर के लिए भी घर-घर जाकर दान एकत्र किया जाएगा।
कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए समिति के संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र कुमार, भरत लाल राही, संजय वर्मा सहित कई वक्ताओं ने पुनर्निर्माण कार्य को ऐतिहासिक कदम बताया। समिति के महामंत्री डॉ. राम गोपाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें – NH-730 पर अंधेरा बना खतरा: शिकारपुर चौराहे पर हाई मास्ट लाइट न होने से बढ़ रहा हादसों का जोखिम
भूमि पूजन के दौरान काशी से आए विद्वानों द्वारा पूरे दिन वेद मंत्रों के बीच यज्ञ-हवन संपन्न कराया गया। यजमान के रूप में सौरभ मद्धेशिया, राम जपित पांडेय, विट्ठल दास गुजराती, संजय खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिनमें उमाशंकर चौरसिया, आनंद कुमार, दिनेश बरनवाल, संजय कुमार, सौरभ बरनवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, राम अवध सिंह, ऋचा मैडम, नैंसी कन्नौजिया सहित हजारों भक्त शामिल थे।
ये भी पढ़ें – बंदी की संदिग्ध मौत पर बवाल, पब्लिक ने थाने का किया घेराव — जेल सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। भारत तिब्बत समन्वय संघ के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वदेशी जागरण मंच एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।समाजवादी पार्टी के युवा नेता दिव्यांश श्रीवास्तव ने भाजपा की राष्ट्रवाद की…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान…
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीज़र सोशल मीडिया…
लापरवाही की कीमत: सड़क पर बहा पीने का अनमोल पानी, हजारों लीटर की बर्बादी से…