मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर में अनावश्यक रूप से घूम रहे 12 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की है। यह कार्रवाई स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई।
आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में पकड़े गए सभी संदिग्ध बिना किसी ठोस कारण के घूमते पाए गए। पूछताछ के दौरान वे यह स्पष्ट नहीं कर सके कि स्टेशन पर आने का उनका उद्देश्य क्या है और किस कार्य से वे वहां मौजूद थे। इसके बाद सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और नियमानुसार कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के नाम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तौफीक उमर, महमूद आलम, राजेश कुमार, अयूब आजमी, सुशील कुमार गुप्ता, मुहम्मद जमाल, दीपक चौहान, दिलीप कुमार, विनोद मद्धेशिया, जितेंद्र, सुभाष मौर्य और जुल्फेकार अली शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – Mau Bar Association Election: नामांकन पूरा, बार संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज
यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
आरपीएफ प्रभारी ने स्पष्ट किया कि स्टेशन परिसर और यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि उन्हें छोड़ने या लेने आने वाले व्यक्ति प्लेटफॉर्म टिकट के साथ ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करें।
उन्होंने चेतावनी दी कि स्टेशन या प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट और बिना ठोस कारण के पाए जाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में एसआई ओमप्रकाश, रामप्यारे वर्मा और डीके वर्मा सहित आरपीएफ टीम के अन्य जवान शामिल रहे।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। वर्तमान समय में मानव जीवन का उद्देश्य एक गंभीर विमर्श का…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व…
देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…
बंगलादेश में एक और अल्पसंख्यक हिन्दू की निर्मम हत्या ने इस बात को जोरदार तरीके…
नवनीत मिश्र भारत की सांस्कृतिक परंपरा में लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामूहिक आनंद,…