कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर, लाभार्थियों को वितरण हेतु समग्री प्राप्त हो चुकी है । यह सामग्री माह अक्टूबर 2022 के आपूर्ति आदेश के अनुसार है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपरोक्त सामग्री का वितरण 30 एवं 31 दिसम्बर को किया जायेगा । अपरिहार्य परिस्थितियों में अथवा ऐसे केन्द्रों पर जहाँ का आंगनवाडी कार्यकत्री का पद रिक्त है तथा चार्ज किसी दूसरी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पास है, 31 दिसम्बर को वितरण किया जायेगा। उक्त दिवस को समस्त सी०डी०पी०ओ० व मुख्य सेविका भ्रमण शील रहेगे और कम से कम 10 केन्द्रों का भ्रमण करेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 06 माह से 03 वर्ष तंक के लाभार्थियों को 01 किलो ग्रा0 गेहूं, दलिया, 01 कि0ग्रा0 फोर्टीफाइड राइस, 01 कि0ग्रा0 चना दाल तथा .455 ली0 खाद्य तेल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 03 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थियों में 500 ग्राम गेहूं की दलिया, 500 ग्रा0 फोर्टिफाइड राइस, 500 ग्रा0 चना दाल, का वितरण किया जाएगा। गर्भवती एवं धात्री हेतु 1.5 किलो ग्राम गेहूं दलिया, 1 की0ग्रा0 फोर्टीफाइड राइस, 1 कि0ग्रा0 चना दाल एवं .455 ली0 खाद्य तेल का वितरण किया जाएगा। अतिकुपोषित बच्चों के लिये 1.5 किलो ग्राम गेहूं की दलिया, 1.5 कि0ग्रा0 फोर्टीफाइड राईस, 02 कि0 ग्रा0 चना दाल, एवं खाद्य तेल .455 लीटर का वितरण किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि, वितरण दिवस को ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी वितरण स्थल पर रहेगें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 30 दिसम्बर को वितरण किये जाने की सूचना, ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा ।
बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…
जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…
पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…
पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…