Categories: Uncategorized

राजकीय बौद्ध संग्रहालय में 39वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ

  • बुद्ध के पदचिन्ह विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन
  • आजमगढ़ की टेराकोटा कला पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
  • ऑल इंडिया फोटोग्राफी रूट्स ऑफ बुद्धिज्म के पंजीयन पोस्टर का विमोचन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) के 39 वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह को शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर जय प्रकाश सैनी, कुलपति, मदन मोहन मालवीय, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजवन्त राव, अधिष्ठाता, कला संकाय, दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा विशिष्ट अतिथि जेपी शर्मा, पूर्व संयुक्त सचिव, उप्र शासन-बुद्ध के पद चिन्ह विषयक प्रदर्शनी के दानदाता, वरिष्ठ फोटोग्राफर लखनऊ एवं टेराकोटा कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक शिव प्रसाद प्रजापति, आजमगढ़ एवं सह प्रशिक्षक अनिल प्रजापति की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का संचालन आरजे अनुराग ने किया। संग्रहालय की ओर से मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में गजेन्द्र सिंह एवं बेचन गौड़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत दो वर्षों में संग्रहालय द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की अद्वितीय उपलब्धियों एवं रचनात्मक कार्यक्रमों से गोरखपुर में संग्रहालय की विष्शिट पहचान स्थापित करने पर विशेष गीत प्रस्तुत कर दर्शकों एवं प्रशिणार्थियों का मन मोह लिया।
संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. यशवन्त सिंह राठौर द्वारा संग्रहालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक संग्रहालय की गतिविधियों एवं प्रयासों सहित वर्तमान में युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने एवं अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के प्रयास के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक परिचय प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर एमओयू कार्यक्रम के अन्तर्गत जेपी शर्मा द्वारा दान के रूप में इस संग्रहालय को प्रदत्त बुद्ध के पदचिन्ह से सम्बन्धित लगभग 40 वर्ष पूर्व कैमरे में कैद किये गये अद्भूत फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जय प्रकाश सैनी जी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरान्त उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे पहली बार बौद्ध संग्रहालय आने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मैं संग्रहालय में प्रदर्शित भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े बौद्ध स्थलों की अद्भूत छवियों को देखकर अभिभूत हूॅं। प्रदर्शनी में लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, संकिसा, कौशाम्बी, राजगीर, वैशाली, नालन्दा, सॉंची आदि पुरात्विक बौद्ध स्थलों के छायाचित्र उल्लेखनीय है।
समारोह में सात दिवसीय आजमगढ़ (निजामाबाद) की टेराकोटा कला प्रशिक्षण कार्यशाला का रविवार को शुभारम्भ हुआ। जिसका समापन प्रदर्शनी के साथ दिनांक 10 मई, 2025 को सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण एवं कार्यशाला के बारे में विषय विशेषज्ञ डॉ. राजवन्त राव ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह कला सिद्धार्थनगर के किसी एक जिले में आज भी जीवित है। किन्तु उस घर के कलाकार अपने घर की बेटियों तक को उक्त कला की जानकारी इसलिए नहीं देना चाहते हैं, उस कला को और लोग जान जायेेंगे, तो हमारा महत्व घट जायेगा। संग्रहालय द्वारा आयोजित इस अद्भूत कला को सरकारी बैनर तले युवा पीढ़ी को सिखाने एवं प्रशिक्षित करने के प्रयास की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
रूट्स ऑफ बुद्धिज्म पोस्टर विमोचन- इस अवसर पर संग्रहालय द्वारा द्वितीय ऑल इण्डिया फोटोग्राफी रूट्स ऑफ बुद्धिज्म के पंजीयन पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिसके अन्तर्गत दिनांक 04 मई, 2025 से 30 सितम्बर, 2025 तक विभिन्न ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक बौद्ध स्थलों के विशेष फोटोग्राफ की प्रविष्टियां राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित की गयी हैं, जिसका उपयोग भविष्य में संग्रहालय द्वारा आयोजित विभिन्न अवसरों पर प्रदर्शनी एवं शोध कार्य के लिए किया जायेगा।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर जय प्रकाश सैनी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि यथाशीघ्र राजकीय बौद्ध संग्रहालय से जुड़कर विभिन्न कार्यशालाओं के सम्बन्ध में हमारा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कार्यवाही करेगा। जिसके अन्तर्गत तकनीकी शिक्षा का संग्रहालय की विभिन्न गतिविधियों में उपयोग भी किया जा सकेगा।
उक्त अवसर पर एक बुक स्टोर्स, गोरखपुर के प्रबन्ध निदेशक सौरभ सिंह सहित डॉ. ललित मोहन, भास्कर विश्वकर्मा, दिलनूर फातिमा, मीना कुमारी, दिव्या भारती, उदयशील, एरिका वर्धन, अमृता सिंह, संजीव विनयशील, अनमोल द्विवेदी, अंबिका प्रकाश उदय चौहान, साधना त्रिपाठी, तृप्ति शर्मा, आरती प्रभा, विशाल भारती, अंशिका निषाद, अंजली कुमारी सविता किशोर आदि गणमान्य जन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

rkpnews@somnath

Recent Posts

🌟 दैनिक राशिफल 16 सितम्बर 2025 🌟

राशिफल प्रस्तुति पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय गोरखपुर ✨ आज का दिन कई राशियों के लिए…

5 hours ago

लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल, हुआ तबादला मिली नई तैनाती

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात लोक निर्माण विभाग (PWD)…

6 hours ago

BJP उपाध्यक्ष निष्कासित, नाबालिग से जुड़े वीडियो पर बवाल

जनता का सवाल क्यों नहीं रुक रहा नेताओं का अश्लील हरकत ? सिद्धार्थनगर,(राष्ट्र की परम्परा…

6 hours ago

🚨 62 साल बाद रिटायर होगा आकाश का शेर MIG-21, 26 सितंबर को भरेगा आखिरी उड़ान

प्रतीकात्मक चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारतीय वायुसेना का गौरव और देश का पहला सुपरसोनिक…

7 hours ago

पंचायती राज विभाग और IIM लखनऊ के बीच MoU, पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी प्रशिक्षण

लखनऊ,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा…

7 hours ago

स्वास्थ्य विभाग ने किए बड़े स्तर पर तबादले, 9 चिकित्साधिकारी बने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

RKPnews लखनऊ,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश शासन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में…

7 hours ago