
स्थानीय लोगो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
बीएड की परीक्षा देकर भाई के साथ घर लौट रही प्रशिक्षु युवती पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाके के लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। और घायल भाई बहन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार में बुधवार की दोपहर मे यह घटना घटी है बताया जारहा है कि, तरवां थाना क्षेत्र के उमरी ग्राम निवासी एक 26 वर्षीय युवती मेहनाजपुर क्षेत्र में स्थित कूबा पीजी कालेज में, बुधवार को अपने भाई के साथ बीएड की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देकर वह भाई के साथ दोपहर में घर लौट रही थी, तभी क्षेत्र के इटैली बाजार में अपने दोस्त के साथ पहले से मौजूद उमरी ग्राम निवासी रितेश पुत्र रवीन्द्र यादव ने भाई के साथ जारही युवती पर अचानक चाकू से प्रहार कर दिया। यह देख आदित्य किसी तरह अपने बहन की जान बचाने में कामयाब रहा। इस घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान हमलावर के साथ रहा उसका दोस्त मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया, जहां दोनों का ईलाज चल रहा है।
बताते हैं कि कुछ समय पहले हमलावर युवक ने घायल युवती पर हमला किया था। इस मामले में उसके खिलाफ मेहनाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी युवक रितेश यादव घायल पक्ष पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। थानाध्यक्ष मेहनाजपुर के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
More Stories
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी