December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनस्वी सिद्धू ने गोला फेंक कर बनाया नया कीर्तिमान

गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा) 66वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के चौथे दिन सीनियर बालिका वर्ग अंडर-17 में मुरादाबाद की मनस्वी सिद्धू ने 12 .57 मीटर गोला फेंक कर नया कीर्तिमान बनाया । दूसरे स्थान पर अलीगढ़ की सलोनी ने 10. 23 मीटर गोला फेंक दूसरा स्थान प्राप्त किया। आगरा की माधुरी कुमारी तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालिका अंडर 14 वर्ग में गोला फेंक में निहारिका यादव लखनऊ की प्रथम स्थान पर ,मेरठ की कृति चौधरी दूसरे स्थान पर और मुरादाबाद की भूमिका सिद्धू तीसरे स्थान पर रही । बालिका अंडर 14 200 मीटर फाइनल रेस में मुरादाबाद के नीलाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो,वही मुरादाबाद की मानसी चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।वाराणसी की कोमल यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालक अंडर-14 के 200 मीटर फाइनल रेस में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के विनीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कानपुर के सौरभ कुमार दूसरे स्थान पर रहे और आगरा के लाल यादव तीसरे स्थान पर रहे । बालक अंडर- 17 के 200 मीटर फाइनल रेस में वाराणसी के अंशु रजक प्रथम स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर मुरादाबाद के यश कुमार और तीसरे स्थान पर गोरखपुर के उमेश साहनी रहे। 200 मीटर बालिका अंडर-17 वर्ग में वाराणसी की वैशाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सहारनपुर की अविका बालियान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और बरेली की अनुष्का कुमारी ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। 80 मीटर हर्डल्स बालिका वर्ग अंडर 14 वर्ग में लखनऊ की आशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आगरा की गरिमा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और बरेली की प्राप्ति पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । बालक अंडर-14 के 80 मीटर हर्डल रेस में लखनऊ की के अंशुमान सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वाराणसी के जितेंद्र कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के प्रियांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
हैमर थ्रो बालक अंडर-17 वर्ग में वाराणसी के मनोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रयागराज के अब्दुल्ला दूसरे स्थान पर रहे और वही आजमगढ़ के समीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
110 मीटर हर्डल रेस बालक अंडर-19 वर्ग में आजमगढ़ के संगम साहनी प्रथम स्थान प्राप्त किया । बरेली के फिरोज बाबू दूसरे स्थान पर रहे और चित्रकूट के राजेंद्र बाबू तीसरे स्थान पर रहे । विजेता खिलाड़ियों को विजेता खिलाड़ियों को जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया ने पुरस्कृत किया तो ,वही कीर्तिमान बनाने वाले खिलाड़ियों को जय हिंद यादव की तरफ से नगद पुरस्कार दिया गया । आज के आयोजन के सत्राधिकारी वी एस ए वी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मिश्रा, आनंद विद्यापीठ ककरही के प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह, इंटर कॉलेज अमहिया के प्रधानाचार्य गिरजेश पांडेय, माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य और प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह आदि लोग प्रतियोगिता की निगरानी में लगे रहे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में नियाज़ अहमद , संतोष सिंह नरेंद्र सिंह, अवनीश राय किशोर कुमार जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।
खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर राजकीय जुबली इण्टर कालेज के उप प्रधानाचर्य किरण कुमार ओरेतो के द्वारा उत्साहवर्धन किया गया ।
संयोजक प्रधानाचार्य जफर खान के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन मोहम्मद इदरीश ने किया । यह जानकारी मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ. अरुणेंद्र राय ने दी है।