July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस,कई जिले के वन विभाग की लगी थी टीम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । वन प्रभाग बहराइच के रेंज नानपारा अन्तर्गत लगभग चार माह से तेंदुआ के हमले में अब तक पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, तथा दो बच्चे घायल हो चुके हैं वहीं मानव वन्य जीव संघर्ष की उपरोक्त घटनाओं के दृष्टिगत् आबादी इलाके में विचरण कर रहे तेंदुआ को पकड़ने हेतु वन प्रभाग द्वारा विगत चार माह से निरंन्तर प्रयास के फलस्वरूप एक मादा तेंदुआ को नानपारा रेंज और कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के बार्डर के ग्राम-लोनियनपुरवा दाखिला दौलतपुर में ट्रैपिंग केज के माध्यम से पकड़ा गया।
वहीं ट्रैपिंग केज के माध्यम से पकडे गये तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण मौके पर तैनात डॉ दया शंकर, पशु चिकित्सक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया, जिला लखीमपुर-खीरी द्वारा किया गया वहीं पशु चिकित्सक डॉ दया शंकर की रिपोर्ट के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ मादा है, तथा उसकी उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष की है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
पशु चिकित्सक द्वारा पकडी गई मादा तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात् उसकी गहन मॉनीटरिंग हेतु उसे अपने शावक 25 नवंबर को ट्रैपिंग केज के माध्यम से रेस्क्यू सहित प्राणी उद्यान भेजे जाने की सलाह दी गई है, एवं मानक प्रचालन प्रकिया के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।