अवैध सिरप कारोबार पर यूपी में बड़ा एक्शन, कई गिरफ्तार

कोडीन कफ सिरप मामले में योगी का सपा पर बड़ा हमला, बोले– जांच में और नाम होंगे उजागर

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रारंभिक जांच में इस अवैध नेटवर्क के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों तक पहुंचे हैं और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, पूरी सच्चाई सामने आएगी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है।

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस और विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से जहरीली और अवैध कफ सिरप बेचे जाने की शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन गिरफ्तार लोगों के राजनीतिक संबंधों की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें –विदेश में ऐश, देश में सवाल: भगोड़ों की बेखौफ जिंदगी

मुख्यमंत्री योगी ने आरोप लगाया कि अब तक पकड़े गए लोगों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े पाए गए हैं। उन्होंने कहा, “जांच अभी जारी है। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस अवैध कारोबार में किसने पैसा लिया, किसने संरक्षण दिया, यह सब सामने आएगा।”

इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्य स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस एसआईटी में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरप की तस्करी की सूचना पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है और राज्य में इस नेटवर्क को तोड़ने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का आरोप, डॉक्टरों की अनुपस्थिति से मरीज परेशान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक शेर का जिक्र करते हुए कहा, “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।” उन्होंने कहा कि सपा का इतिहास पहले से ही माफियाओं और अवैध गतिविधियों से जुड़ा रहा है। “माफियाओं के साथ इनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। जांच को पूरा होने दीजिए, सच्चाई खुद सामने आ जाएगी,” मुख्यमंत्री ने कहा।

योगी आदित्यनाथ ने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार अवैध कारोबार, माफिया और तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी राजनीतिक दबाव या आरोप-प्रत्यारोप से हटकर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Editor CP pandey

Recent Posts

हाईकोर्ट का सख्त संदेश: ‘सर तन से जुदा’ नारा भारत के संविधान के खिलाफ

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम टिप्पणी करते हुए साफ कर…

13 minutes ago

पाक पूर्व पीएम इमरान खान दोषी करार, पत्नी बुशरा बीबी संग लंबी कैद

कराची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)संघीय जांच एजेंसी (FIA) की विशेष अदालत ने शनिवार को पाकिस्तान…

18 minutes ago

होम्योपैथिक दृष्टिकोण से सर्दी-खांसी व शीतकालीन बीमारियों से बचाव के प्रभावी उपाय–डॉ. श्याम मोहन श्रीवास्तव

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सर्दियों का मौसम जहां ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं इस…

31 minutes ago

आगरा से अलीगढ़ तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे: एक घंटे में पूरा होगा सफर, इन इलाकों से गुजरेगा हाईवे; जमीनों के दाम बढ़ने तय

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आगरा से अलीगढ़ तक हाथरस के रास्ते प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे…

2 hours ago

राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से आठ हाथियों की मौत, पांच कोच पटरी से उतरे

होजाई/असम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक रेल…

2 hours ago

साहिबगंज अवैध खनन मामला: 100 करोड़ की लूट, CBI की रडार पर नेता और अफसर

झारखंड (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। झारखंड के साहिबगंज जिले में सामने आया साहिबगंज अवैध खनन…

2 hours ago