बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड क्षेत्र पथरदेवा में बुधवार को धूम धाम से निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाई गई।इसी क्रम में पथरदेवा एवं बघौचघाट क्षेत्र स्थित पावर सब स्टेशन,सिंचाई कार्यालय,आईटीआई कॉलेज के अलावा वर्कशाप समेत विभिन्न वाहन के एजेंसी में भगवान विश्वकर्मा का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। कई जगहों पर इस अवसर पर भजन-कीर्त्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसे लेकर पूरे दिन सड़कों पर चहल-पहल बनी रही। देर रात तक लोग अपने अपने वाहनों,घरों एवं दुकानों में भगवान विश्वकर्मा का पूजन करने में जुटे रहे।खासकर लोहे की दुकान,वाहन शोरुम, सर्विस सेंटर,गैरेज के अलावे पावर सब स्टेशन बघौचघाट में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।वही जगह-जगह देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।इस दौरान नितेश विश्वकर्मा,बलवन्त गुप्ता, सुधीर पटेल,महिवाल जायसवाल,गुड्डू सिंह,अक्षयवर यादव,संदीप कुमार,मासूम, सुरज,चुनमुन,हरेराम,मिथिलेश शर्मा,राजू राय,मोहन शर्मा,राहुल शर्मा,सुशांत यादव,अनूप शाही,ऋषभ यादव,राजू गिरी,धर्मेन्द्र शर्मा आदि लोगो ने धूम धाम से पूजन अर्चन किया।
बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…
जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…
पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…
पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…