July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भौतिक सत्यापन में, गावँ पहुंची लोकपाल की जाँच टीम

ग्रामीणों ने किया था अनियमता कि शिकायत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) बाबागंज जहाँ प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चौमुखी विकास को लेकर पानी के तरीके से पैसा बहा कर विकास कार्य कर रही है। वहीं ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते, भ्रष्टाचार का खेल खेलकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बख्तावर गांव के मजरा हकीम पुरवा गाँव के ग्रामीणों द्वारा ग्राम निधियों के हुये दुरपयोग को लेकर एक शिकायत जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चंद्र से की गयी थी। शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण करने पहुँची जाँच टीम ने बिंदुवार जांच करते हुए ग्रामीणों के बयान दर्ज किये। ग्रामीण अकील अहमद पुत्र जमील अहमद ने बताया कि विकास कार्य के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा सरकारी धनों नाम पर बन्दर-बांट किया गया था। उक्त भ्र्ष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी बहराइच से की गई थी, जिसकी जांच लोकपाल की टीम ने गांव में पहुंचकर आहरित धनों व विकास कार्यो की भौतिक सत्यापन बिंदुवार जांच करते हुए ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।