औरंगाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के औरंगाबाद जिले के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के बड़ेम रघुनाथपुर गांव के पास शुक्रवार को हुए दर्दनाक नाव हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सोन नदी में खेती के लिए जा रही महिलाओं की नाव ओवरलोड होने से पलट गई, जिसमें छह महिलाएं लापता हो गईं। एसडीआरएफ की टीम ने अब तक चार शव बरामद कर लिए हैं, जबकि दो महिलाओं की तलाश अभी भी जारी है। गांव में हर ओर मातम पसरा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 18 से 20 किसान एक छोटी नाव से नदी पार कर टीले पर आलू की रोपाई करने जा रहे थे। बीच धारा में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। किसी तरह 10 से 12 लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन छह महिलाएं गहराई में समा गईं।
पहले दिन सलीम अंसारी की पुत्री तमन्ना परवीन और योगेंद्र लाल की पुत्री काजल उर्फ छोटी कुमारी का शव मिला। शनिवार को एसडीआरएफ ने चितरंजन पासवान की पत्नी सबिता देवी का शव नदी से बरामद किया। वहीं, दो महिलाएं – रंजीता देवी (पत्नी संजय चौधरी) और मंजू कुमारी (पुत्री सुरेंद्र चौरसिया) – अभी भी लापता हैं।
काजल के पिता योगेंद्र लाल ने रोते हुए कहा, “काजल जिद कर नाव पर बैठ गई थी। कुछ ही पलों में सब कुछ खत्म हो गया।” उधर, सबिता देवी के देवर ने बताया कि नाव में क्षमता से अधिक लोग और सामान था, जिससे हादसा हुआ।
गांव में हर घर से रुदन की आवाजें गूंज रही हैं। कहीं मां की गोद खाली हो गई, तो कहीं बेटियों की हंसी हमेशा के लिए थम गई। ग्रामीणों का कहना है कि नाविक नशे में था और नाव पर 17 से 18 लोग सवार थे, जबकि उसकी क्षमता सिर्फ 5-6 लोगों की थी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध खेती और नाव संचालन पर कड़ी निगरानी की मांग की है। हादसे के बाद बड़ेम गांव में मातम और आक्रोश दोनों एक साथ दिख रहा है।
ये भी पढ़ें –दीपोत्सव 2025: 56 घाटों पर जगमगाएंगे 28 लाख दीप, अयोध्या में रचेगा नया विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें –महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो टीम सक्रिय
ये भी पढ़ें –मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, फोन छीना, जंगल में ले जाकर की दरिंदगी; पीड़िता अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें –हत्या के आरोपी ने जेल के खाते से उड़ाए 30 लाख रुपये, जेल की चेकबुक चुराकर खुद को बताता था ठेकेदार
ये भी पढ़ें –जयपुर बस में पकड़ी गई अलीगढ़ हत्याकांड की मुख्य आरोपी
ये भी पढ़ें –प्रधानमंत्री ने कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ, जिले में किसानों ने देखा सीधा प्रसारण
ये भी पढ़ें –कच्छ के जंगल में पाकिस्तानी किशोर जोड़े का मिलना: सीमा सुरक्षा पर गंभीर सवाल ?
ये भी पढ़ें –स्वामी और आज़म की मुलाकात से चुनावी रणनीतिकार उठा रहे सवाल
ये भी पढ़ें –हत्या के आरोपी ने जेल के खाते से उड़ाए 30 लाख रुपये, जेल की चेकबुक चुराकर खुद को बताता था ठेकेदार
ये भी पढ़ें –मस्जिद के अंदर मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या, देवबंद गए थे पति
ये भी पढ़ें –20 लाख की रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी अब सिर्फ 20 हजार में, आयुष्मान कार्डधारकों के लिए निशुल्क
विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…