जहाज घाट, भुंसी घाट, केवटलिया घाट पर गन्दगी का अम्बार : अनीता निषाद
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l भाजपा नगर मंत्री अनीता निषाद ने शुक्रवार को छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों पर साफ- सफाई कराने के साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की मांग को लेकर अधिशाषी अधिकारी चन्द्र कृष्ण पाण्डेय को पत्र सौपा I अनिता निषाद ने ईओ को सौपे पत्र में अवगत कराया है कि बरहज सरयू किनारे मौजूद विभिन्न घाटों पर छठ महापर्व काफी धूम-धाम से मनाया जाता है, जहाँ बरहज क्षेत्र के सैकड़ों गावों के हजारों श्रद्धालु छठ पूजा में सम्मिलित होते हैं। जिसके परिपेक्ष्य में छठ घाटों की साफ- सफाई के साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना काफी जरुरी है I सबसे दयनीय हालत जहाज घाट, भुंसी घाट, केवटलिया घाट की है, जहाँ भीषण गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है, यहाँ की जमीन भी उबड़-खाबड़ हो गई है, जिसके चलते लोग घाटों पर नहीं जा पा रहे हैं। कारण की इन स्थलों पर अभी पक्का घाट का निर्माण नहीं हो सका है I ऐसी स्थिति में इन घाटों पर छठपूजा कर पाना काफी कठिन है I
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि