बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कारागार बहराइच में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेलर आनन्द कुमार शुक्ल व डिप्टी जेलर शेषनाथ यादव व अन्य सम्बन्धित लोग एवम बड़ी संख्या में बंदीगण मौजूद रहे।
शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने मौजूद बन्दियों को मुकदमों की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्व जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उन्होंने बन्दियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर कारागार प्रशासन को शीघ्र निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये गये। मिश्रा ने बन्दियों को बताया कि 21 व 30 जनवरी 2023 को जिला कारागार में प्रस्तावित विशेष लोक अदालत तथा 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में छोटे वादों का निस्तारण कराए जाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन