प्रकृति का नियम

जिस तरह वृक्ष की प्रकृति होती है
हमारी प्रकृति वैसी होनी चाहिए,
अपनी धरती पर रह वृक्ष की तरह,
जड़ों के साथ ही जुड़े रहना चाहिए।

जैसे वृक्ष में जब फल आते हैं
तो उसकी डालें झुक जाती है,
नई पत्तियों की तरह हमारी सोच
भी विनम्र कोमल हो जाती है ।

विद्वता व धन संपदा पाकर हमें
स्वभाव से विनम्र हो जाना चाहिए,
जीवन की सुख शांति के लिए यह
सूत्र आवश्यक माना जाना चाहिये।

हमारी साँसे, हवा-आक्सीजन, जल,
प्रकाश, नींद व हमारे सुख- शांति
सभी वास्तव में कितने अनमोल हैं,
जो हमें बिलकुल निशुल्क मिलते हैं।

यह सब समस्त प्राणिमात्र के लिए
प्राकृतिक उपहार स्वरूप मानिये,
भविष्य के लिये प्रकृति के विशेष
संरक्षण पर ध्यान देते रहना चाहिए।

हमारा अतीत तो एक शपथ पत्र है,
और वर्तमान एक समाचार पत्र है,
परंतु हमारा भविष्य वह प्रश्न पत्र है,
जिसे बहुत ध्यान से पढ़ना लिखना है।

विश्वास करने वालों से ज्यादा मूर्ख,
तो विश्वास तोड़ने वाला होता है,
वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए,
एक अच्छे इंसान को खो देता है।

जहां प्रयत्न निरंतर किये जाते हैं,
वहां क़िस्मत भी जग जाती है,
जीवन एक बहती नदी की तरह है,
जो निरंतर बिना रुके आगे बढ़ती है।

आदित्य बिना रुके जीवन नौका को
नदी के बहाव की दिशा में या फिर,
विरुद्ध दिशा में पतवार चलाते रहें,
हर परिस्थिति में आगे ही बढ़ते रहें।

•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

Editor CP pandey

Recent Posts

🌟 दैनिक राशिफल 15 सितम्बर 2025 🌟

✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…

5 hours ago

लखीमपुर खीरी में किशोर का शव मिलने से तनाव, गाँव में भारी पुलिस बल तैनात

लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…

5 hours ago

प्रदेश में लम्पी रोग पर सख़्ती, कृषि मंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…

6 hours ago

भीषण सड़क हादसे मे दो की मौत एक घायल लोगों में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…

7 hours ago

रेल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा को लागू करे सरकार

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…

7 hours ago

“पानी से नहीं, नीतियों से हारी ज़िंदगी”

बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…

7 hours ago