कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अवैध फेरीवालों की भरमार

यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग संजीव उपाध्याय ने की

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
गर्मी की छुट्टियां शुरु होने के साथ ही गावं जाने वालो की भारी भीड़ का सामना कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर करना पड रहा है, इस दौरान अवैध फेरीवालों का दबदबा भी बढ़ता जा रहा है। यहां फेरीवालों द्वारा अशुद्ध पानी बोतलों में बेचा जा रहा है, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल के लोग मूक दर्शक बने रहते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अधिकांश ट्रेने गावं जाने वाली होती हैं, पवन एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस दुरन्तो प्रयागराज, दरभंगा, , तुलसी एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, और गोरखपुर सूपर फास्ट जैसी ट्रेने यहां से रवाना होती है। इन दिनों स्कूल और महाविद्यालयों की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है। हालाकि साल के 12 महीने उत्तर भारत की ओर आने और जाने वाली ट्रेनें भरी रहती है, लेकिन गर्मी की छुट्टी में उत्तर भारत की ट्रेनों में अवैध फेरीवालों की भरमार हो जाती है।लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर गावं जाने वालों की भीड के बीच अवैध फेरीवालों द्वारा यात्रियों का फायदा उठा ले रहे हैं। गांव जाने वाले अपना सामान और परिवार को संभालने की चिंता मे रहते हैं इसी बीच भीषण गर्मी मे लोगों को बार बार प्यास लगती है तब लोग इन्हीं अवैध फेरीवालों से पानी की बोतले खरीदते है। जबकि वो शुद्ध पानी नहीं होता बोतलों में ट्रेन के शौचालयों मे जो पानी भेजा जाता है, उसी पाईप से फेरिवाले बोतलों में पानी भर कर बेचते है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मुंबई के उपाध्यक्ष युवा नेता संजीव उपाध्याय ने बताया कि गर्मी के मौसम में कुर्ला टर्मिनस पर उत्तर भारतीय यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है। एक तरफ टर्मिनस पर चोर उच्चके तो वहीं दूसरी ओर प्लेट फार्म क्रमांक एक, दो और तीन पर भीषण गर्मी से परेशान यात्री अपने लगेज और छोटे छोटे बच्चों को संभालते लाईन में ट्रेन का इन्तजार करते हुए देखे जा सकते हैं ।दो नम्बर प्लेट फार्म पर शर्मा नामक यात्री एक फेरीवाले से शिकायत कर रहा था की पानी की बोतल जो दिया है वो खुली हुई थी सील बन्द नहीं थी, उस पर फेरिवाला बोलता है की 20 रुपये मे प्लेटफार्म पर क्या बिस्लेरी मिलेगी। दूर बूकिंग ऑफिस के सामने दो जी आर पी के लोग आपस में बातें करते खड़े थे लेकिन उन्होने विवाद मे पडना ठीक नहीं समझा और दोनों भीतर चले गए, ऐसे झगडे यहां आम है। इसके अलावा स्टेशन पर व्यवस्था राम भरोसे नजर आती है।
सूत्र बताते हैं कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर यात्रियों की लूट जारी है। यात्री के पास शिकायत करने का समय नहीं होता यात्रियों की मजबूरी आर. पी. एफ और जी. आर.पी के लोग जानते हैं, इसलिये उनका शोषण करते हैं। ऐसे में उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग राकांपा नेता संजीव उपाध्याय ने की है। उपाध्याय ने बताया कि यात्रियो के साथ फेरीवालों की बहस होती रहती है, इसमे आर. पी. एफ या जी. आर.पी कुछ नहीं कर सकते क्योकि यात्री शिकायत नहीं करते हैं। राकांपा नेता संजीव उपाध्याय ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस कारण उत्तर भारत, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल मंत्री कुर्ला टर्मिनस कि सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त चौकस बनाए।

rkpnews@desk

Recent Posts

रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: दो परिजनों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के एक कस्बे में रिश्तों को शर्मसार…

29 minutes ago

NH-34 पर बड़ा हादसा: बस में लगी आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

हरदोई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शनिवार रात एनएच-34 (NH-34) पर धरपा कट के पास बड़ा…

40 minutes ago

“जीवन की नई सीख के साथ लौटे हरीश रावत — मेरठ में बड़ा सड़क हादसा, ईश्वर की कृपा से सुरक्षित”

“ईश्वर की कृपा से बची ज़िंदगी: मेरठ में सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत…

6 hours ago

19 अक्टूबर: प्रतिभा, साहस और प्रेरणा का दिन

भारतीय समाज और संस्कृति में 19 अक्टूबर के योगदान 19 अक्टूबर का दिन इतिहास में…

6 hours ago

“क़िले से कैंपस और कॉकपिट तक: 19 अक्टूबर के दिन में दर्ज छह ऐतिहासिक मोड़”

19 अक्टूबर का दिन विभिन्न युगों और संस्कृतियों में अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा…

7 hours ago

देवरिया में क्षेत्रीय किसान मेला: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन, आधुनिक तकनीकों से किसानों को कराया गया अवगत

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री)…

7 hours ago