
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपमा पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न किया गया।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने का निर्देश सभी सम्बन्धित को दिए गए, साथ ही उन्होंने बैठक में कृषकों से अपील किया कि ग्रामों में सामूहिक समस्याओं को रोकने में जनजागरूकता फैलाने का कार्य करें, तथा लोगों को मोटिवेट करें। ग्रामों में बढ़ती समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज के प्रवुद्ध/वरिष्ठ जनों से इस कार्य मे सहयोग की अपेक्षा भी की गई।
बैठक दौरान विगत बैठकों में कृषको द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण की रिपोर्ट लेने पश्चात आज की कार्यवाही शुरू की गई, जिसमे मुख्य रूप से पडरौना माइनर में पानी नही आने तथा इसकी जांच अन्य विभाग के अधिकारियों से कराए जाने की मांग की गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा तत्काल जांच के सम्बन्ध में अधिकारी नामित करते हुए शिकायतकर्ता को भी साथ रहने का निर्देश दिया गया। कृषक जगदीश मिश्र द्वारा गांव में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराने, गांवों में चक नाली/चक रोड के अतिक्रमण के सम्बन्ध में अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने सम्बन्धी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। बरसात के मद्देनजर ड्रेनों की सफाई कराने की शिकायत पर सम्बन्धित विभाग द्वारा बताया गया कि कार्य शुरू करा दिया गया है, 30 जून तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। कृषकों द्वारा गन्ना सर्वे के कार्य मे अनियमितता की शिकायत करने के साथ ही सर्वे हेतु स्पष्ट सर्कुलर जारी किए जाने की मांग पर, जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अपने स्तर मामले को देख लिए जाने का आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि,नहरों के पटरियों पर अतिक्रमण, विद्युत विभाग,पशुपालन विभाग,आदि से सम्बंधित शिकायती पत्र प्रस्तुत किये गए ।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने उक्त सभी प्रकरणों का गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि कुशीनगर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभ नही मिलने वाले पात्रों को ई के वाई सी शीघ्र करा लेने सहित नए आवेदन पत्रों के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने सहित सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। इस। दौरान
अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी बीआर मौर्य, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक निबन्धक (सहकारिता). सहायक अभियन्ता (सिंचाई ), सहायक अभियन्ता (लघु सिंचाई), सहायक अभियन्ता (नलकुप ), अधिशासी अभियन्ता (विद्युत), जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी व कृषक गण उपस्थित रहे।
More Stories
सिंचाई मंत्री ने देखा बाढ़ निरोधक कार्यों का हाल
तोड़-फोड़ के जोड़ पर आधारित नवाचार कार्यशाला का हुआ आयोजन
नगर निकायों में कराए गए कार्यों की एडीएम ने की समीक्षा